Bhakti Kavya: कवि उत्कर्ष की रचना, 'कौन कहता है प्यार एक बार होता है', देखें वीडियो
कौन कहता है प्यार एक बार होता है
कौन कहता है प्यार एक बार होता है...
मैं तो खाटू जाउं जब भी जाऊं मुझे तो हर बार होता है।।
हर ग्यारस पर बाबा के दर्शन करके मुझे बाबा से प्यार बार बार होता है...
कौन कहता है प्यार एक बार होता है।।
और बाबा भी मुझे इस कदर प्यार करते हैं...
जब भी अकेले होता हूं खाटू वाले मेरे साथ चलते हैं।।
जब भी कोई अपना मुझे छोड़ देता है, मुझे नहीं जरूरत किसी की...
मेरा खाटू वाला मेरे साथ होता है...
कौन कहता है प्यार एक बार होता है।।
ये 'उत्कर्ष' भी बाबा की तस्वीर को हर रोज बाहों में भरता है...
कौन कहता है प्यार एक बार होता है।।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- मेरा सनातन यूट्यूब चैनल
About The Author
मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है।