12 Jyotirlinga: क्या आप जानते हैं भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग कहां-कहां हैं; जानें इनके नाम के स्थान
मेरा सनातन डेस्क। ज्योतिर्लिंग हिंदू धर्म में एक पवित्र आस्था का प्रतीक हैं। ज्योतिर्लिंग का शाब्दिक अर्थ 'ज्योति का लिंग' होता है, जो भगवान शिव की दिव्य ज्योति को प्रतिष्ठित करता है। भारत में 12 प्रमुख ज्योतिर्लिंग हैं जिनका संबंध महाकाल शिव जी से है।
कहा जाता है कि 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने से भक्तों के समस्त प्रकार के कष्ट दूर हो जाते हैं। ज्योतिर्लिंगों को शिव का दीप्तिमान, प्रकाशमान रूप माना जाता है, जो उनकी शाश्वत और सर्वव्यापी प्रकृति का प्रतीक है।
भारत में 12 प्रतिष्ठित ज्योतिर्लिंग हैं, प्रत्येक एक अलग स्थान पर स्थित हैं, और सबसे पवित्र शिव मंदिर माने जाते हैं। ये मंदिर हैं...
1.गुजरात में सोमनाथ
2. आंध्र प्रदेश में मल्लिकार्जुन
3. मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर
4. मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर
5. उत्तराखंड में केदारनाथ
6. भीमाशंकर महाराष्ट्र में
7. उत्तर प्रदेश में विश्वनाथ
8. महाराष्ट्र में त्र्यंबकेश्वर
9. झारखण्ड में वैद्यनाथ
10. गुजरात में नागेश्वर
11. तमिलनाडु में रामेश्वरम
12. महाराष्ट्र में घृष्णेश्वर
ज्योतिर्लिंग शिव की दिव्य ऊर्जा का प्रतीक
माना जाता है कि ये ज्योतिर्लिंग शिव की दिव्य ऊर्जा का प्रतीक हैं और लाखों भक्तों द्वारा पूजनीय हैं जो आध्यात्मिक ज्ञान और आशीर्वाद पाने के लिए इन मंदिरों में आते हैं। यद्यपि शिव पुराण के अनुसार भारत में 64 मूल ज्योतिर्लिंग मंदिर हैं, लेकिन 12 सबसे अधिक पूजनीय हैं।
Disclaimer: यहां जो सूचना दी गई है वह सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि मेरा सनातन डॉट कॉम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।
About The Author
मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है।