Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्त सेवा को बताया सबसे बड़ी उपाधि, PHD की डिग्री को ठुकराया

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्त सेवा को बताया सबसे बड़ी उपाधि, PHD की डिग्री को ठुकराया

मेरा सनातन डेस्क, वृंदावन। प्रेमानंद महाराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) की पीएचडी डिग्री का प्रस्ताव सम्मानपूर्वक लौटा दिया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से कहा कि भक्त सेवा ही सबसे बड़ी उपाधि है। उसके सामने सभी डिग्री छोटी है। 

बता दें कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह  28 सितंबर को होने वाला है। समारोह से पहले सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल यादव संत प्रेमानंद को मानद उपाधि देने का प्रस्ताव लेकर वृन्दावन स्थित श्री हित राधा केली कुंज आश्रम पहुंचे थे।

उपाधियों को मिटाने के लिए संन्यास लिया है- प्रेमानंद महाराज


अनिल यादव ने प्रेमानंद महाराज से कहा कि वह अपने दीक्षांत समारोह में उनको मानद उपाधि से सम्मानित करना चाहते हैं। तो इसके जबाव में प्रेमानंद महाराज जी ने डिग्री स्वीकार करने से इनकार कर दिया और कहा कि उन्होंने केवल उपाधियों को मिटाने के लिए संन्यास लिया है। उन्होंने कहा कि भक्त की उपाधि के सामने सभी उपाधियां छोटी हैं।

बाहरी उपाधि से हमारा उपहास होगा


संत प्रेमानंद और यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया है। संत प्रेमानंद ने कहा कि हमने बड़ी उपाधि के लिए छोटी उपाधियों का त्याग किया है। सबसे बड़ी उपाधि सेवक की है। बाहरी उपाधि से हमारा उपहास होगा, सम्मान नहीं। यह सांसारिक उपाधि हमारी अलौकिक उपाधि में बाधक है। आपकी भावनाएँ एक उच्च कोटि का, लेकिन इसमें कहीं न कहीं आधुनिकता छिपी हुई है, हमारी भक्ति ही हमारी सबसे बड़ी उपाधि है।

वहीं,  यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनिल यादव ने संत प्रेमानंद से पूछा कि अगर कोई व्यक्ति गलत करता है तो क्या उसे सजा मिलनी चाहिए? संत प्रेमानंद ने कहा कि धर्म के विरुद्ध आचरण करने वालों के लिए एक बार की माफी ठीक है, लेकिन उन्हें बार-बार मौका नहीं देना चाहिए।

About The Author

Mera Sanatan Picture

मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है। 

Advertisement

Latest News

Vrindavan: प्रसिद्ध गायक ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री वृंदावन के राधादामोदर मंदिर में करेंगे राग सेवा, जानें समय Vrindavan: प्रसिद्ध गायक ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री वृंदावन के राधादामोदर मंदिर में करेंगे राग सेवा, जानें समय
मेरा सनातन डेस्क। भगवान की पवित्र नगरी वृंदावन में श्री राधादोमादर मंदिर में राग सेवा का आयोजन होने जा रहा...
Dev Uthani Ekadashi 2024: देव उठनी एकादशी आज, जानें महत्व, शुभ मुहूर्त और आरती
Chhath Puja 2024: छठ के महापर्व की हुई शुरुआत,  नहाय-खाय से पारण तक जान लें हर दिन की डिटेल
Mahakumbh 2025: क्या आपने देखा महाकुंभ का लोगो, क्या है इसका महत्व; सीएम योगी ने किया लॉन्च
Mahishasura Mardini Stotra: बेहद चमत्कारी है महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत का पाठ, बनेंगे बिगड़े काम
Maa Durga 108 Names: क्या आप जानते हैं मां दुर्गा के 108 नाम, यहां देखें माता रानी के नामों की पूरी लिस्ट
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्त सेवा को बताया सबसे बड़ी उपाधि, PHD की डिग्री को ठुकराया