Pandit Pradeep Mishra: राधारानी मंदिर बरसाना पहुंचे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, नाक रगड़कर मांगी माफी; देखें वीडियो
मेरा सनातन डेस्क। राधा रानी पर दिए गए बयान को लेकर आखिरकार माफी मांग ली। वह शनिवार को बरसाना मंदिर आए और राधारानी के आगे नाक रगड़कर माफी मांगी। बड़ी बात ये थी कि उनका बरसाना पहुंचने का कोई कार्यक्रम तय नहीं था। वह अचानक ही ब्रज पहुंचे थे।
जैसे ही लोगों को यह पता लगा कि प्रदीप मिश्रा बरसाना में हैं तो वहां काफी बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि वह प्रदीप मिश्रा को राधा रानी के आगे नाक रगड़कर माफी मांगता देखना चाहते थे।
राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी
राधारानी पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिरे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार दोपहर बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने राधा-रानी को दंडवत प्रणाम किया और नाक रगड़कर माफी मांगी। इस दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। राधा-रानी से माफी मांगने के बाद वो मंदिर से बाहर निकले। हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया।
प्रेमानंद महराज ने नाराजगी जताई थी
बता दें कि मध्य प्रदेश में राधा रानी पर दिए बयान के बाद प्रेमानंद महराज ने नाराजगी जताई थी और उन्होंने नरक जाने की बोल दिया था। दरअसल, प्रदीप मिश्रा ने अपने प्रवचन में कहा था कि राधा जी का विवाह छाता में हुआ था। राधा जी बरसाना की नहीं, रावल की रहने वाली थी और उनके पति का नाम अनय घोष था।
सीहोर वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा को ‘सीहोर वाले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता हैं। वे अपने प्रवचन में शिवपुराण की कथा सबसे ज्यादा करते हैं और उसके उपाय भी बताते हैं जिसके चलते वे प्रसिद्ध हुए। पंडित मिश्रा के यूट्यूब और फेसबुक पर लाखों फॉलोअर हैं।
प्रदीप मिश्रा ने राधारानी से नाक रगड़कर मांगी माफी देखें वीडियो#pradeepmishra #radha pic.twitter.com/IONuDl7uDl
— Mera Sanatan मेरा सनातन (@merasanatan1) June 30, 2024
About The Author
मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है।