क्यों जगन्नाथपुरी का ध्वज हवा की उल्टी दिशा में लहराता है? हनुमान जी से जुड़ी है वजह

क्यों जगन्नाथपुरी का ध्वज हवा की उल्टी दिशा में लहराता है? हनुमान जी से जुड़ी है वजह

मेरा सेनातन डेस्क। जगन्नाथ पुरी का झंडा, जिसे निशान ध्वज के रूप में भी जाना जाता है, एक रहस्यमय घटना है जो सदियों से देखी जाती रही है। भारत के ओडिशा के पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के शीर्ष पर लगा झंडा हवा की विपरीत दिशा में लहराता हुआ प्रतीत होता है। 

इस घटना को समझाने के लिए कई किंवदंतियां प्रचारित हैं, जैसे

1. हवा का पैटर्न: कुछ वैज्ञानिकों का सुझाव है कि समुद्री हवा और भूमि हवा सहित क्षेत्र में एक साथ बहना एक जगन्नाथ मंदिर के झंडे का विपरीत दिशा में बहना हो सकता है। 
2. वास्तुकला: मंदिर की वास्तुकला, जिसमें ध्वजस्तंभ की ऊंचाई और आकार भी शामिल है, इस घटना में वह भी एक कारण हो सकता है।
3. हवा का दबाव: कुछ शोधकर्ताओं का मानना है कि मंदिर के चारों ओर हवा के दबाव में अंतर के कारण झंडा विपरीत दिशा में लहरा सकता है। 

पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान हनुमान से जुड़ा है रहस्य

जगन्नाथ पुरी का रहस्य पुरानी कथाओं की मानें तो जगन्नाथ मंदिर की ध्वजा उल्टी लहराने का सीधा संबंध हनुमान जी से है। बताया जाता है कि भगवान विष्णु को समुद्र की लहरों के तेज आवाज की वजह से सोने में दिक्कत हो रही थी। इस बात की जानकारी जब हनुमान जी को लगी तो उन्होंने समुद्र देवता से हवा दिशा उल्टी करने का निवेदन किया। लेकिन समुद्र देवता ने असम​र्थता जताते हुए कहा कि ये मेरे बस में नहीं है, इसके लिए आपको अपने पिता पवन देव से निवेदन करना होगा। यह ध्वनि उतनी ही दूर तक जाएगी जितनी हवा की गति जाएगी। 

समुद्र देव से निवेदन के लिए हनुमान जी पवन देव के पास पहुंचे और आह्वान किया कि हवा मंदिर की दिशा में न बहे। पवनदेव ने कहा कि यह संभव नहीं है और इसके लिए उन्होंने हनुमान जी को एक उपाय बताया। अपने पिता के बताए उपाय के अनुसार हनुमान जी ने अपनी शक्ति से स्वयं को दो भागों में बांट लिया और फिर वे हवा से भी तेज गति से मंदिर की परिक्रमा करने लगे। 

इससे हवा का ऐसा चक्र बना कि समुद्र की आवाज मंदिर के अंदर न जाकर मंदिर के चारों ओर घूमती रहती है और श्री जगन्नाथ जी मंदिर में आराम से सो जाते हैं। इसी वजह से मंदिर की ध्वजा भी हवा के विपरीत दिशा में लहराता है।

घटना के पीछे का सटीक कारण अज्ञात


हालांकि कई जांचों के बावजूद, इस घटना के पीछे का सटीक कारण अज्ञात है, और मंदिर में आने वाले कई भक्तों और आगंतुकों द्वारा इसे एक रहस्यमय और आध्यात्मिक घटना माना जाता है। ध्वज को भगवान जगन्नाथ का एक पवित्र प्रतीक माना जाता है, और इसके रहस्यमय व्यवहार को दिव्यता की अभिव्यक्ति के रूप में देखा जाता है।

About The Author

Mera Sanatan Picture

मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है। 

Related Posts

Advertisement

Latest News

Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्त सेवा को बताया सबसे बड़ी उपाधि, PHD की डिग्री को ठुकराया Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने भक्त सेवा को बताया सबसे बड़ी उपाधि, PHD की डिग्री को ठुकराया
मेरा सनातन डेस्क, वृंदावन। प्रेमानंद महाराज एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने कानपुर के छत्रपति शाहू जी...
सनातन संवाद: भगवान 33 करोड़ हैं या 33 कोटि, मुनेशानंद शास्त्री ने ऐसे कई प्रश्नों के दिए उत्तर; देखें वीडियो
Ganesh Chaturthi 2024: 'गणपति बप्पा मोरिया' का क्या है मतलब और कब से ये जयकारा लगना हुआ शुरू
Ganesh Chaturthi: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की मची है धूम, आपने नहीं सुनी होगी बप्पा की ये कहानी
नंद के आनंद भयो... आज देशभर में मनाई जा रही श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, जानें कैसे करें पूजा और विधि
Krishna Janmashtami 2024: जानिए भगवान कृष्ण के जन्म की अविश्वसनीय कहानी, जो करेगी आपका मार्गदर्शन
महंत श्री कौशल नाथ महाराज जी के साथ सनातन संवाद