Vrindavan: प्रसिद्ध गायक ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री वृंदावन के राधादामोदर मंदिर में करेंगे राग सेवा, जानें समय
मेरा सनातन डेस्क। भगवान की पवित्र नगरी वृंदावन में श्री राधादोमादर मंदिर में राग सेवा का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन मंदिर प्रांगण में होगा।
ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री करेंगे राग सेवा
इस आयोजन में देश भर में प्रसिद्ध गायक और अनेक कला परंपराओं के सुप्रसिद्ध कलाकार ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री भगवान श्री कृष्ण और राधा के श्रीचरणों में अपनी राग सेवा अर्पित करेंगे।
अगर आप भी इस राग सेवा आनंद लेना चाहते हैं और श्री कृष्ण को अपनी करीब से जानना चाहते हैं तो अपनी पैकिंग कीजिए और वृंदावन पहुंच जाइये। क्योंकि राग सेवा का आयोजन 15 नवंबर को शाम छह बजे होगा।
श्री राधादोमादर मंदिर में राग सेवा का आयोजन होगा। ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री के कंठ से निकला हर राग आपको मंत्रमुग्ध कर देगा और आप अपने करीब श्री कृष्ण और राधा को पाएंगे।
श्री राधा दामोदर मंदिर, वृन्दावन
श्री श्री राधा दामोदर मंदिर 1542 ईसवी में श्री जीव गोस्वामी द्वारा स्थापित एक प्राचीन मंदिर है। राधा दामोदर की सेवा श्री जीव गोस्वामी द्वारा की जाती थी। श्री राधा दामोदर को श्रील रूप गोस्वामी द्वारा प्रकट किया जिन्हे उन्होंने सेवा और पूजा के लिए अपने प्रिय शिष्य और भतीजे-जीव गोस्वामी को दिया। श्री रूप गोस्वामी, श्री जीव गोस्वामी की समाधि। श्री रूप गोस्वामी के भजन कुटिया और समाधि: श्री श्री राधा-कृष्ण की शीर्ष सेवक श्री रूप मंजरी हैं। उनका भजन-कुटिया और समाधि-मंदिर श्री श्री राधा दामोदर मंदिर के आंगन में स्थित हैं।
About The Author
मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है।