संतों की महापंचायत में बड़ा फैसला, कथावाचक प्रदीप मिश्रा के ब्रज आने पर प्रतिबंध; कहा- नाक रगड़ कर माफी मांगे...
मेरा सनातन डेस्क। राधा रानी पर दिए गए बयान को लेकर विवाद अभी थमता नहीं दिख रहा है। हालांकि कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है और उन्होंने ये भी कहा है कि उनका वह वीडियो सालों पुराना है। वहीं, उनके बयान को लेकर राधा रानी के धाम बरसाना में संतों की महापंचायत बुलाई।
अन्य कथावाचकों पर की जाएगी कार्रवाई
संतों की महापंचायत में कई बड़े फैसले लिए गए। महापंचायत ने प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के ब्रज आने पर प्रतिबंध तो लगा ही दिया है वहीं यह भी कहा कि ब्रज में उनके समर्थन में बयान देने वाले कथा वाचकों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नाक रगड़ कर माफी मांगे...
महापंचायत में फैसला लिया गया है कि प्रदीप मिश्रा बरसाने में स्थित राधा रानी जी के मंदिर में आकर नाक रगड़ें और बोले की मेरी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी, मुझे माफ किया जाए। मैंने गलत तरीके से राधा रानी पर टिप्पणी की थी और आगे से ऐसा नहीं होगा। साथ ही पंचायत में कहा गया कि अपनी माफी का वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें तो उन्हें माफ किया जाएगा।
महाराज प्रेमानंद भी नाराजगी जता चुके हैं
महापंचायत में साफ तौर पर कहा कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। बता दें कि प्रदीप मिश्रा की टिप्पणी महाराज प्रेमानंद भी नाराजगी जता चुके हैं और वह कह चुके हैं उनको पहले राधा रानी के बारे में जान लेना चाहिए था फिर बोलना चाहिए था।
About The Author
मेरा सनातन फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संगठन है। यहां हम सनातन धर्म से जुड़े विषय वेदों, उपनिषदों, पुराणों, धर्मशास्त्रों, धर्म, अध्यात्म, ज्योतिष के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे। इसकी स्थापना का मुख्य उद्देश्य स्थानीय व लोक कलाकारों के साथ युवाओं की प्रतिभाओं को एक मंच देना है साथ ही लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना है। इसके लिए मेरा सनातन ने आने वाले भक्ति काव्य पर लिखने बोलने वाले युवा कवियों के लिए 'सनातन यात्रा' की शुरुआत की है। इसमें कलाकारों और कवियों द्वारा बोली गई रचनाओं (काव्य, गद्य अन्य रचना) को वीडियो के साथ पेश किया जाता है। अगर आप भी सनातन धर्म से जुड़ा कुछ लिखते या कुछ बोलना चाहते हैं तो हमारे मंच पर आपका स्वागत है।